Thursday, September 17, 2015

हस्त रेखा चिन्ह Sign in Plamistry

त्रिशूल चिन्ह एक और अतिशुभ और भाग्यवर्धक चिन्ह माना गया है, (चित्र में देखे) Trishul in Hand
ये चिन्ह सामान्यतया कुछ जगह पर बनता है लेकिन अगर ये सूर्य पर्वत पर बने तो अति शुभ चिन्ह धन नाम शोहरत के लिए !! त्रिशूल प्रसिद्धि धन को दर्शाता है , राजनीती के लिए भी चिन्ह बहुत महत्वपूर्ण है, त्रिशूल का संबंध भगवान शिव से है। ऐसे व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली होते है।
Read more about palmistry in below link:

1) यदि त्रिशूल चिन्ह सूर्य पर्वत पर बने तो राजनीती में बड़ा पद, ऐसा व्यक्ति कही भी हो बड़े पद पर आसीन रहता है.....
) यदि भाग्य रेखा तीन शाखाओ में बट कर गुरु, शनि और सूर्य पर्वत पर जाकर त्रिशूल बने तो आती उत्तम 
) यदि सूर्य रेखा या पर्वत में त्रिशूल का चिन्ह बना हो तो इस राजयोग के प्रभाव से व्यक्ति को नाम, पैसा और सभी सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं।
)यदि हृदय रेखा गुरु पर्वत तक जा रही हो और अंत में त्रिशूल का चिन्ह बना हो तो उसे व्यक्ति को राजयोग रहता है। जीवन में धन धान्य हर प्रकार का सुख रहता है।
5)
मैंने ये चिन्ह उच्च सरकारी पद और सॉफ्टवेयर इंजीनियर या उससे रिलेटेड काम करने वालो के में देखा है, ये धन का सूचक है
 
Triangle in Hand
भाग्य और त्रिभुज चिन्ह, एक और महत्वपूर्ण चिन्ह की बात करते है आज, जानिए त्रिभुज चिन्ह का हमारे भाग्य पर क्या प्रभाव पड़ता है? Triangle in Hand

Most Important Transit of 2016:

1) यदि त्रिभुज भाग्य रेखा की सहायता से बने तो अति शुभ हो जाता है, प्रचुर धन और सम्मान
2)
हथेली में जितना बड़ा त्रिभुज होगा उतना ही लाभदायक होगा।
) एक से अधिक त्रिभुज मतलब मान सम्मानऔर धन कम आयु में आसानी से 
) यदि त्रिभुज लहरदार रेखाओ से और असपष्ट हो तो ऐसा व्यक्ति अच्छी मानसिकता का नहीं होता


                              Fish in Palmistry

मछली चिन्ह और धनुष के चिन्ह को शुभ माना जाता है यह प्रचुर धन और प्रसिद्धि मध्य आयु में देता है ..... मछली का चिन्ह ज्यादातर मणिबंध के पास बनता है जिसके आस पास केतु का प्रभाव रहता है इसीलिए इसे अध्यात्म के साथ भी जोड़ा गया है. व्यक्ति के हाथ में जहाँ भी यह चिन्ह पाया जाता है उसी क्षेत्र से संबंधित विषयों को लेकर व्यक्ति महत्वकांछी रहता है,ऐसे लोग किसी किसी तरह से जनता से ज़रूर जुड़ते है .इन सब बातो के साथ भग्य रेखा का बल और कुछ बेसिक्स पर भी ध्यान दे.... देखिये चित्र से अपने हाथो में Fish in Hand




Read all lines in Palmistry:

ज्योतिष बेसिक: आज भी लोग धन के कारक में बहुत भ्रमित रहते है 
गुरु से धन संचय और स्थिरता के साथ उसका आना देखिये और शुक्र से सांसारिक सुख और उस धन का उपभोग ..बहुत लोग धन होने पर भी उपभोग नहीं कर पाते, क्योकि शुक्र की कमजोरी होने के कारण.. शुक्र आसानी से और गुरु मेहनत से धन देता है

धन के लक्षण कुछ हस्त रेखा में:: 
1- स्पस्ट भाग्य रेखा के साथ छोटी ही सही सूर्य रेखा. अच्छे धन का संकेत है.

2- भाग्य रेखा का शनि पर्वत तक जाना, भाग्य रेखा का जीवन रेखा से दूर होना भी संपत्ति का लक्षण है.ऐसे जातक अपने ही तरीके से या अलग तरीके से अथाह कमाते है 

3- जीवन रेखा और मश्तिस्क रेखा अलग अलग हो, तो जातक को पैतृक संपत्ति का लाभ मिलता है. जातक स्वंत्रत होकर बहुत कमाता है 

4- मस्तिष्क रेखा स्पस्ट और निर्दोष हो, शुक्र उन्नत हो तो धनवान बनने के प्रबल योग हैं.
जारी ............

हस्त रेखा विज्ञान :: बहुत से हाथो में बहुत मजबूत भाग्य रेखा सीधी, लम्बी देखते हुए भी लोग आम ज़िन्दगी जीते है... कारण है कुछ अविकसित पर्वत, उंगलिया और अंगूठा और ख़राब चन्द्र पर्वत ऐसे लोग की ज़िन्दगी के भावनात्मक उलझनों की वजह से ही कुछ खास हासिल नहीं करने देता,, अगर सीधे मजबूत भाग्य रेखा के साथ एक छोटी से ही सूर्य रेखा हो जाये तो क्या कहने, नाम पैसा सब ........Many people lives an average and unsuccessful life, even they have a good, strong and long luck line. The reason for such conditions is they have an unbalanced Hand. The Mounts, Fingers and Thumb are not normally developed....But in hand one small sun line is enough to support luck.....

ये राहु तो छलावा है दिखावा है बहकावा है सब मिथ्या है !!!!
राहु ने बनाया राहु ने उठाया , राहु ने रातो रात नाम भी फैलाया 
अब राहु ने ही गिराया , सब नेस्तनाबूत भी कराया
सूर्य गुरु का महत्व इसीलिए बहुत अधिक है, ज़िन्दगी में सब संतुलन के साथ देते है ये दोनों....

सत्य कथन ::::: पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी कभी भी इसलिए नहीं डरता कि डाल हिल रही है, क्योंकि पंछी डाली में नहीं अपने पंखों पर भरोसा करता है

हर सुबह मैं अपनी आँखे खोलता हूँ उस भविष्य को सँवारने के लिए जो मेरे लिए खास है, हर रात मैं अपनी आँखे बंद करताऔर देखता हूँ कि मेरा लक्ष्य थोड़ा और मेरे पास है!!!!!!

हम सूर्य का उजाला तभी देख पाते है 
जब हमने रात को गुजारा हो ............

Rahu in Ashwini Nakshatra:

 श्री कृष्णा द्वारा गीता में ........ जिंदगी का सार छुपा है इन पक्तियों में
"तू जो चाहता है वो तू करता है, पर होता वही है जो मैं चाहता हूँ  तू वो कर जो मैं चाहता हूँ, फिर होगा वही जो तू चाहता है" 


ज़िन्दगी से वफ़ा कर लीजिये या ज़िन्दगी आप से वफ़ा कर ले !!
इन दोनों में से अगर एक वफ़ा भी हो जाये तो कुछ हो हो, लेकिन ज़िन्दगी बन जाती है 
--------- प्रतीक भट्ट की कलम से


For contact or consult me:
astrobhatt10@gmail.com

Regard’s,
Bhatt Prateek 

1 comment:

  1. Best article i ever read. Best astrologer of the world

    ReplyDelete